मनोरंजन

बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार: सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी को आड़े हाथों लिया, अशनूर कौर के बॉडी-शेमिंग पर फूटा गुस्सा

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले के नज़दीक पहुंच चुका है, और जैसे-जैसे यह सफर खत्मी दौर में जा रहा है, घर के अंदर की जंग और भी तेज़ होती जा रही है। इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क से लेकर नॉमिनेशन तक, हर मोड़ पर तीखी बहसें और जबरदस्त टकराव देखने को मिले। लेकिन अब वो पल आ गया है जिसका दर्शक हर हफ्ते बेसब्री से इंतज़ार करते हैं — ‘वीकेंड का वार’, जहां सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी हफ्ते भर की गलतियों का आईना दिखाते हैं। इस बार सलमान खान के निशाने पर हैं तान्या मित्तल और नीलम गिरी, जिन्होंने सह-प्रतियोगी अशनूर कौर को बॉडी-शेम किया था।

तान्या और नीलम पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

आगामी ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान तान्या मित्तल और नीलम गिरी की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे। हाल ही में शो के एक एपिसोड में दोनों ने अशनूर कौर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उन्हें “मोटी हाथी” जैसे अपमानजनक शब्दों से बुलाया था। जब सलमान खान ने इस विषय को उठाया, तो तान्या ने अपने बयान से पलटने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कड़ी फटकार लगाई। सलमान खान ने कहा कि बॉडी-शेमिंग जैसी बातें न केवल शो के नियमों के खिलाफ हैं, बल्कि यह इंसानियत की मर्यादा को भी तोड़ती हैं।

सलमान ने पूछा – “किसने दिया तुम्हें हक?”

जियो सिनेमा द्वारा जारी प्रोमो में सलमान खान तान्या और नीलम से अशनूर के बारे में राय पूछते हैं। दोनों पहले तो दिखावे के तौर पर उसकी तारीफ करती हैं — नीलम उसे “खूबसूरत” कहती हैं और तान्या “प्रिंसेस” बुलाती हैं। लेकिन तभी सलमान गुस्से में कहते हैं, “नीलम, तुम्हें अपनी गॉसिप पर इतना गर्व है? अब क्यों नहीं बोल रही हो? और तान्या, तुमने अशनूर को ‘मोटी’, ‘हाथी जैसी’, ‘डायनासोर जैसी’, ‘बलून जैसी’ कहा… किसने तुम्हें ये हक दिया?” सलमान के तीखे सवालों से दोनों प्रतियोगी कुछ बोल नहीं पातीं और पूरे घर का माहौल गंभीर हो जाता है।

अशनूर का रिएक्शन और फैंस की प्रतिक्रिया

सलमान की बात सुनकर अशनूर कौर स्तब्ध रह जाती हैं। वह तान्या की तरफ देखकर कहती हैं, “शेम ऑन यू” (तुम पर शर्म आती है)। इस दौरान अशनूर की आंखों में निराशा और हैरानी साफ झलकती है। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने सलमान खान की जमकर तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, “आखिरकार सलमान सर ने सही बात कही, बहुत-बहुत धन्यवाद।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “तान्या का चेहरा देखो, जैसे ये सब किसी और ने कहा हो!” इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया कि ‘बिग बॉस’ में गलत बातों को छिपाने की जगह नहीं है।

‘बिग बॉस 19’ के इस वीकेंड का वार एपिसोड ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। सलमान खान का सख्त रुख एक बार फिर यह दिखाता है कि शो सिर्फ एंटरटेनमेंट का मंच नहीं, बल्कि जिम्मेदार व्यवहार का भी आईना है। बॉडी-शेमिंग जैसी सोच आज के समाज में किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है, और सलमान खान ने अपने अंदाज में इस बात का बेबाक संदेश दे दिया — “इज्जत कमाना है, तो इंसानियत दिखानी होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button