बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में की एंट्री, लेकिन मेन्स नहीं वूमेन्स में

T20 वर्ल्ड कप 2026 और बांग्लादेश क्रिकेट टीम बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में रही है। साल 2026 की शुरुआत में ही क्रिकेट जगत में उस वक्त हलचल मच गई जब खबर आई कि BCCI के दबाव में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि BCB ने भारत में होने वाले मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद ICC और BCB के बीच करीब तीन हफ्तों तक लगातार बातचीत होती रही। तमाम कोशिशों के बावजूद बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा। आखिरकार ICC को मजबूरी में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करना पड़ा। इस फैसले से बांग्लादेशी फैंस को गहरा झटका लगा और मेन्स वर्ल्ड कप को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
बांग्लादेश ने वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई
इसी बीच बांग्लादेश से जुड़ी एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि यह क्वालिफिकेशन मेन्स टीम ने नहीं बल्कि वूमेन्स क्रिकेट टीम ने हासिल किया है। बांग्लादेश महिला टीम ने सुपर-6 मुकाबले में थाईलैंड को 39 रनों से हराकर वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट पक्का कर लिया। यह टूर्नामेंट इसी साल इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। मेन्स वर्ल्ड कप के बहिष्कार से निराश बांग्लादेशी फैंस के लिए यह खबर किसी मरहम से कम नहीं है। अब भले ही पुरुष टीम वर्ल्ड कप में नजर न आए लेकिन महिला टीम के जरिए फैंस को अपनी टीम को चीयर करने का मौका जरूर मिलेगा। बांग्लादेश महिला टीम का यह प्रदर्शन उनके क्रिकेट सिस्टम के लिए भी एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
Bangladesh book their berth for the ICC Women's T20 World Cup 2026 in June 👏#T20WorldCup pic.twitter.com/2EjnsJQoZ0
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 28, 2026
नीदरलैंड्स की ऐतिहासिक एंट्री
बांग्लादेश के साथ-साथ नीदरलैंड्स की महिला क्रिकेट टीम ने भी वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह नीदरलैंड्स के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह पहली बार है जब उसकी महिला टीम T20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रही है। इस उपलब्धि के बाद नीदरलैंड्स क्रिकेट में जश्न का माहौल है। छोटे क्रिकेट देशों के लिए यह साबित करता है कि सही योजना और मेहनत के दम पर बड़े मंच तक पहुंचा जा सकता है। नीदरलैंड्स की टीम ने अपने प्रदर्शन से यह दिखा दिया है कि महिला क्रिकेट में अब नए देशों का उभरना तय है। वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 इस वजह से भी खास होने जा रहा है क्योंकि इसमें नई टीमों और नए चेहरों को खुद को साबित करने का मंच मिलेगा।
Netherlands are all set to make their first-ever appearance in the ICC Women's T20 World Cup 🤩#T20WorldCup pic.twitter.com/EOMdov4Nyy
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 28, 2026
इंग्लैंड और वेल्स में होगा क्रिकेट का महाकुंभ
गौरतलब है कि वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 12 जून से 5 जुलाई के बीच इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 8 टीमों का चयन पिछले T20 वर्ल्ड कप 2024 और T20I रैंकिंग के आधार पर पहले ही हो चुका है। वहीं 4 टीमें क्वालिफिकेशन के जरिए वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के क्वालिफाई करने के बाद अब 10 टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। अब सिर्फ 2 टीमों का चयन बाकी है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि यह वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और दुनिया भर में इस खेल की लोकप्रियता और तेजी से बढ़ेगी।
