व्यापार

Ather Energy IPO: 578 करोड़ का घाटा फिर भी IPO लॉन्च एथर के आत्मविश्वास की क्या है वजह

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के लिए बोली 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच लगाई जा सकेगी। कंपनी कुल 2626 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी और साथ ही प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक 1.1 करोड़ शेयर बेचेंगे।

एंकर इन्वेस्टर्स की बुकिंग पहले होगी शुरू

कंपनी ने बुधवार को जानकारी दी कि एंकर यानी बड़े निवेशकों के लिए बुकिंग 25 अप्रैल को खुलेगी। यह इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाला पहला पब्लिक इश्यू होगा। इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री लगाने और कंपनी के कर्ज को कम करने में किया जाएगा।

कंपनी की कुल वैल्यू और बाजार की नजर

आईपीओ के ऊपरी मूल्य स्तर पर इसका कुल आकार 2626 करोड़ रुपये होगा जिससे कंपनी की कुल वैल्यू 11956 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह ओला इलेक्ट्रिक के बाद दूसरी ऐसी कंपनी होगी जो आईपीओ ला रही है। पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक ने 6145 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था।

Ather Energy IPO: 578 करोड़ का घाटा फिर भी IPO लॉन्च एथर के आत्मविश्वास की क्या है वजह

नुकसान में चल रही है कंपनी फिर भी आत्मविश्वास बरकरार

बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी लिमिटेड ने दिसंबर में खत्म हुए नौ महीनों में 578 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का घाटा 776 करोड़ रुपये था। कंपनी का घाटा कम हुआ है क्योंकि इसके नए फैमिली स्कूटर रिज़्टा की बिक्री 2024 में बढ़ गई है।

लिस्टिंग की संभावित तारीख और निवेशकों की उम्मीदें

इस आईपीओ का अलॉटमेंट 2 मई को होने की उम्मीद है और कंपनी 6 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकती है। इसके बाद एथर एनर्जी ओला इलेक्ट्रिक के बाद देश की दूसरी ऐसी पूरी तरह भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता बन जाएगी जो शेयर बाजार में लिस्ट हुई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button