मुझे माफ कर दो कहकर फूट-फूटकर रोईं Apoorva Makhija बताया कैसे अंदर से टूट गईं

कॉन्टेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस Apoorva Makhija ने एक अप्रैल को इंस्टाग्राम से अपनी सारी पोस्ट डिलीट कर दी थीं और आठ अप्रैल को वह फिर सोशल मीडिया पर लौटीं जहां उन्होंने मिल रही धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा कि कहानी को कहानीकार से मत छीनो जिससे इंटरनेट पर काफी हलचल मच गई.
India’s Got Latent में आने की पूरी कहानी
अपूर्वा ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि कैसे वह समय रैना से एक इवेंट में मिलीं और उन्हें शो के लिए ऑफर मिला फिर समय ने कुछ समय तक संपर्क नहीं किया लेकिन बाद में शो की शूटिंग की बात कही जिसके लिए अपूर्वा ने अपनी देव दीपावली की फैमिली ट्रिप भी रद्द कर दी.
शूटिंग के दिन अपूर्वा का टूटना और मैनेजर के सामने रोना
जब अपूर्वा शूटिंग पर पहुंचीं तो कुछ समय बाद ग्रीन रूम में जाकर वह टूट गईं और अपने मैनेजर व दोस्तों के सामने रोने लगीं उन्होंने कहा कि वह इस शो के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन समय रैना ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा और उन्हें संभालने की कोशिश की.
माफी और परिवार का साथ
वीडियो में अपूर्वा ने अपने फैंस से माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है उन्होंने कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहा और अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो वह दिल से माफी मांगती हैं साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया और उनका साथ देने का वादा किया.
पपराज़ी और ट्रोलिंग का बुरा अनुभव
अपूर्वा ने बताया कि उन्हें किस तरह पपराज़ी से बचने की योजना बनानी पड़ी लेकिन फिर भी मीडिया ने उन्हें और उनके दोस्तों को परेशान किया उन्होंने बताया कि वह बहुत रोईं क्योंकि मीडिया ने न सिर्फ उनका पीछा किया बल्कि उनके दोस्त को भी परेशान किया और यह वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया.