मनोरंजन

अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार छाया, राहुल खन्ना ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी?

अक्षय खन्ना की नई फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होने के बाद से ही दर्शक और फैंस उनकी तारीफों के पुल बाँध रहे हैं। फिल्म में उनका रहमान डकैत वाला किरदार काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। फिल्मी सितारों और करीबी दोस्तों के अलावा भी कई लोग अक्षय की सफलता की सराहना कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक शख्स खामोश है, जिससे लोगों ने सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया की उम्मीद की थी—यह कोई और नहीं बल्कि अक्षय खन्ना के बड़े भाई राहुल खन्ना हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले राहुल ने इस सफलता पर अब तक कोई रिएक्शन साझा नहीं किया है। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत लाइफ अपडेट देने के अलावा ‘धुरंधर’ पर कोई प्रतिक्रिया देने को जरूरी नहीं समझा।

राहुल खन्ना का करियर और पहचान

अक्षय खन्ना के बड़े भाई राहुल खन्ना दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं और अक्षय से तीन साल बड़े हैं। दोनों भाई एक ही फिल्मी परिवार से हैं, लेकिन करियर और पर्सनैलिटी के मामले में दोनों अलग राह पर चले। जहां अक्षय ने मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में गंभीर और विविध भूमिकाओं से पहचान बनाई, वहीं राहुल ने मॉडलिंग, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और लाइफस्टाइल लेखन में अपनी अलग पहचान बनाई। राहुल खन्ना कम दिखने-सुनने वाले, सलेक्टिव और ग्लैमरस बॉलीवुड से थोड़ी दूरी बनाए रखने वाले कलाकार माने जाते हैं। बावजूद इसके, इंडस्ट्री में उनका नाम और स्टाइल हमेशा चर्चा में रहा है। 53 वर्ष की उम्र में भी राहुल यंग और स्टाइलिश नजर आते हैं, और अपने आकर्षक व्यक्तित्व से किसी का भी ध्यान खींच सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Khanna (@mrkhanna)

अभिनय की शुरुआत और अंतरराष्ट्रीय पहचान

राहुल खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 1990 के दशक में वे इंटरनेशनल फैशन सर्किट में काफी लोकप्रिय रहे। उन्होंने हॉलीवुड और यूरोप के कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया। अभिनय में उनका डेब्यू 1999 में अंग्रेजी फिल्म ‘अर्थ’ से हुआ, जिसे दीप मेहता ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने ‘बॉलीवुड हॉलीवुड’, ‘लव आज कल’ और कुछ सीमित फिल्मों में काम किया। राहुल ने हमेशा क्वालिटी और इंटरनेशनल एक्सपोज़र को प्राथमिकता दी और बड़े पैमाने पर फिल्में करने की दौड़ में शामिल नहीं हुए। आज वे लेखक, कॉलमिस्ट और स्टाइल आइकन के रूप में भी जाने जाते हैं।

पर्सनल लाइफ और दोनों भाइयों के रिश्ते

राहुल खन्ना की पर्सनल लाइफ बेहद प्राइवेट और लाइमलाइट से दूर मानी जाती है। वे सोशल मीडिया पर सक्रिय जरूर हैं, लेकिन वहां उनका फोकस ट्रैवल, किताबें, फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल पर रहता है, न कि निजी रिश्तों पर। अब तक उन्होंने शादी नहीं की है और अपनी रिलेशनशिप्स को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। दोनों भाइयों के बीच भी खास तालमेल की खबरें नहीं हैं। विनोद खन्ना और मां की मौत के बाद से दोनों अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं। आखिरी बार राहुल ने साल 2023 में अक्षय की बचपन की तस्वीर उनके जन्मदिन पर शेयर की थी। इसके बाद दोनों भाइयों की कोई सार्वजनिक तस्वीर या इवेंट में उपस्थिति देखने को नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button