Aamir Khan 60th Birthday: गौरी और आमिर की पहली पब्लिक अपीयरेंस ने सोशल मीडिया को किया दीवाना

Aamir Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने बताया कि वह बेंगलुरु की गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। यह बात सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए।
पहली बार साथ नजर आए आमिर और गौरी
रिश्ता पब्लिक करने के बाद आमिर और गौरी को पहली बार साथ में देखा गया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं। लोगों को यह जोड़ी बहुत पसंद आ रही है।
मकाऊ फेस्टिवल में साथ पहुंचे दोनों
हाल ही में आमिर खान मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए थे जहां उनके साथ गौरी स्प्रैट भी नजर आईं। आमिर ने ब्लैक कुर्ता पायजामा और गोल्डन शॉल पहना था जबकि गौरी ने फ्लोरल साड़ी में एलीगेंट लुक में एंट्री की।
AamirKhan in Macao just now!!!#aamirkhan pic.twitter.com/iAa7A2nNL5
— 𝓙𝓾𝓵𝓵𝓮𝓸𝓿𝓸 (@ITSS_ALLGOODMAN) April 12, 2025
पब्लिक के सामने गौरी का इंट्रोडक्शन
अपने बर्थडे के मौके पर आमिर ने मीडिया के सामने गौरी को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा कि ये सही मौका है जब उन्हें सबके सामने लाया जाए। उन्होंने बताया कि वे दोनों 25 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और अब किस्मत से एक साथ आ गए हैं।
Yesss, #AamirKhan is visiting China, to receive his 'Master Humor Award' at Macau International Comedy Festival. Welcome back, our 米叔 'Uncle Mi'!
Aamir Khan is sharing stages with some finest comedian stars in China🇨🇳🇮🇳😆❤️(looking forward to a performance of 'AAL IZZ WELL') pic.twitter.com/j6cWRPDlJ0
— Yanyan (@iamhyy) April 12, 2025
सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की बाढ़ आ गई। लोग आमिर और गौरी की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने इस रिश्ते पर पॉजिटिव रिएक्शन दिए तो कुछ ने इसे शॉकिंग भी बताया।